ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के नीबी गांव में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्र के हरिराम चौरसिया (62) अपने खेत में तालाब बनवा रहे है। खेत की मिट्टी को खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली में मिट्टी लादकर उसके घर लेकर जा रहे थे। इस दौरान ट्रॉली खेत के मेड़ पर फंस गई। हरिराम चौरसिया उसी दौरान मेड़ की छटाई करने लगे। इसी बीच वह ट्राली के पीछे से चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस टीम जुटी हुई है।