नहाने गए दो किशोरी बानगंगा में डूबे, लापता

पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा नदी बैदौली घाट पर बुधवार को भैंस चराने गए दोस्तों के साथ नदी में नहाते वक्त दो किशोर डूब गए। ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर तलाश में लगे हैं, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चला है। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है।
क्षेत्र के जखौलिया गांव निवासी अखिलेश (13) पुत्र दशरथ व अखिलेश (14) पुत्र तीरथ अपने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बैदौली घाट पर भैंस चराने गए दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि दोस्तों को नहाता हुआ देखकर दोनों ने छलांग लगा दी। नहाते समय इसका पैर फिसलकर गहरे पानी में चला गया। जिससे दोनों डूबने लगे। उन्हें डूबता हुआ देख वहां पर भैंस चरा रहे लोगों ने शोर मचाते हुए इसको बचाने के लिए दौड़े पर गहरे पानी में चले जाने से इन दोनों को लोग बचा नहीं सके। देखते ही देखते दोनों लापता हो गए। सूचना पर शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोर एवं गांव के लोगों की सहायता से तलाश में जुट गए, लेकिन देर शाम प्रयास जारी रहा। इस संबंध में शोहरतगढ़ निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के लिए पत्राचार कराकर जिलाधिकारी द्वारा मांग किया गया। टीम आ रही है तबतक स्थानीय गोताखोरों से तलाश कराया जा रहा है।
ये दोनों बच्चे अभी एक सप्ताह पहले दिल्ली से घर अपने माता पिता के साथ टहलने गांव आये थे। दशरथ के पास दो लड़के एक लड़की है। यह सबसे बड़ा लड़का है। तीरथ के चार लड़के व एक लड़की है। अखिलेश सबसे बड़ा लड़का है। इनके डूबने की खबर सुनकर इनको देखने के लिए आसपास गांव के लोगों का तांता लगा रहा।