
आज *दिनांक -29.05.2024* को *अतरी थाना परिसर* में, लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर *पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र* एवं *वरीय पुलिस अधीक्षक, गया* के संयुक्त अध्यक्षता में एक *बैठक* किया गया। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निमचक बथानी, अंचल पुलिस निरीक्षक नीमचक बथानी, थानाध्यक्ष गहलौर/अतरी/महाकार/खिजरसराय/सरवहदा/निमचक बथानी थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी भी शामिल हुए। *वरीय पुलिस अधीक्षक, गया* के द्वारा इस बैठक में जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले गया जिला के *अतरी विधानसभा क्षेत्र* में होने वाले चुनाव को *भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक* संपन्न कराने हेतु चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज