A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेश

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अत री थाना परिसर में पुलिस महा निरीक्षक मगध छेत्र एवम वरीय पुलिस अधीक्षक गया के संयुक्त अध्यच्छ ता में एक बैठक किया गया।

आज *दिनांक -29.05.2024* को *अतरी थाना परिसर* में, लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर *पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र* एवं *वरीय पुलिस अधीक्षक, गया* के संयुक्त अध्यक्षता में एक *बैठक* किया गया। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निमचक बथानी, अंचल पुलिस निरीक्षक नीमचक बथानी, थानाध्यक्ष गहलौर/अतरी/महाकार/खिजरसराय/सरवहदा/निमचक बथानी थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी भी शामिल हुए। *वरीय पुलिस अधीक्षक, गया* के द्वारा इस बैठक में जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले गया जिला के *अतरी विधानसभा क्षेत्र* में होने वाले चुनाव को *भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक* संपन्न कराने हेतु चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!