
तेरापंथ सभा के रविवार को नए सत्र के अध्यक्ष पद के लिए तेरापंथ नगर में मतदान हुआ। इसमें जसराज चोरड़िया को दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किया। इस दौरान समाज के लोगों ने अध्यक्ष चयन के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले चुनाव अधिकारी मदन लाल टोडरवाल की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। जानकारी के अनुसार समाज के 488 लोगों ने मतदान किया। जबकि कुल 604 मतदाता पंजीकृत हैं। जहा पर्ची से मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए जसराज चौरड़िया को 244 व सुनील दक को 243 मत मिले। इस तरह जसराज चौरड़िया 1 मत से विजय रहे। जबकि एक मत रिजेक्ट हो गया। अध्यक्ष मनोनीत होने पर समाजजन ने स्वागत वे बधाई दी। इस दौरान तेरापंथ समाज के लोग मौजूद थे।