A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

तेरापंथ सभा अध्यक्ष का निर्वाचन

जसराज चोरड़िया दूसरी बार बने अध्यक्ष


तेरापंथ सभा के रविवार को नए सत्र के अध्यक्ष पद के लिए तेरापंथ नगर में मतदान हुआ। इसमें जसराज चोरड़िया को दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित किया। इस दौरान समाज के लोगों ने अध्यक्ष चयन के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले चुनाव अधिकारी मदन लाल टोडरवाल की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। जानकारी के अनुसार समाज के 488 लोगों ने मतदान किया। जबकि कुल 604 मतदाता पंजीकृत हैं। जहा पर्ची से मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए जसराज चौरड़िया को 244 व सुनील दक को 243 मत मिले। इस तरह जसराज चौरड़िया 1 मत से विजय रहे। जबकि एक मत रिजेक्ट हो गया। अध्यक्ष मनोनीत होने पर समाजजन ने स्वागत वे बधाई दी। इस दौरान तेरापंथ समाज के लोग मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!