
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डॉ भगवान मकरन्द को दिल्ली में मिला ब्रज विभूति सम्मान
कामां । ब्रज कला केन्द्र दिल्ली” द्वारा शाह ऑडिटोरियम दिल्ली में एक समारोह में कामां के साहित्यकार व कीर्तनकार डॉ भगवान मकरन्द को “ब्रज विभूति सम्मान” प्रदान किया गया। दिल्ली के कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, दिल्ली में नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा एवं ब्रज कला केन्द्र के महामंत्री विष्णु गोयल ने मकरन्द को चाँदी की पट्टिका पर निर्मित उपाधि पत्र, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न एवं दुशाला उढ़ाकर सम्मानित किया। यह सम्मान डॉ मकरन्द को हवेली संगीत, साहित्य सृजन एवं ब्रज के लीला स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए प्रदान किया गया ।यह सम्मान देश में ब्रज संस्कृति की सेवा करने वाले विशिष्ट जनों को दिया जाने वाला एक प्रमुख सम्मान है । यह सम्मान अब तक स्वामी रामस्वरूप शर्मा (रासाचार्य व पूर्व विधायक), कवि श्री अशोक चक्रधर, कवि श्री उदयप्रताप सिंह, पत्रकार श्री विनीत नारायण, चित्रकार श्री कृष्ण कन्हाई, कवि श्री सोम ठाकुर, श्री गोपाल प्रसाद मुदगल आदि महानुभावों को प्रदान किया गया है। राधाष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित इस समारोह में देश भर के ब्रज संस्कृति से जुड़े महानुभाव उपस्थित थे ।