
जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या, आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस
घटना स्थल पर जानकारी जुटाते एएसपी पश्चिमी संजय राय
लालगंज-प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। कई राउण्ड फायरिंग के बीच अधेड़ की हत्या से गांव में दहशत व अफरा तफरी का माहौल बन गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सिंधौर निवासी मरहूम मिन्हाजउद्दीन के पुत्र रज्जाक (45) की हत्या की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एएसपी समेत भारी फोर्स का जमावड़ा हो उठा। मृतक रज्जाक रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे अपने खेत की जुताई करवा रहा था। उसका बड़ा भाई वहाजउद्दीन ट्रैक्टर चला रहा था। तभी गांव के ही शाहरूख पुत्र मजीद वहां पहुंच गए और विवाद करने लगा। आरोपी शाहरूख के साथ सोहेल पुत्र अब्दुल मजीद एवं सलीम उर्फ सल्ले पुत्र अब्दुल हमीद तथा जाहिद उर्फ सोनू भी उसकी भांजी से मारपीट करने लगेे। उसके पिता रज्जाक ने विरोध किया तो शाहरूख ने तमंचे से पिता की कनपटी पर गोली मार दी। घटना स्थल पर ही रज्जाक की मौत हो गयी। आरोपियों ने तमंचे से घटना स्थल पर कई राउण्ड फायरिंग भी किया। मृतक के परिजनों ने लुकछिपकर जान बचाई। मृतक के बेटे शाहरूक ने दी गयी तहरीर में गांव के अब्दुल हमीद के पुत्र अब्दुल मजीद पर हत्या की साजिश की बात कही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी मिलने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय, लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर व लीलापुर फोर्स घटना स्थल पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बाबत मृतक के परिजनों से जानकारियां हासिल की। एएसपी ने लीलापुर कोतवाल को आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के कड़े निर्देश दिए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है।