A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

दरगाहों परिसर मे अवैध निर्माण को निरस्त करने का मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन

मुस्लिम यूथ ने बड़े सरकार में हो रहे अवैध कमो को रूकने और उसपर सख़्त से सख़्त करवाई करने के लिए एसएसपी को ज्ञापन दिया

रईस अहमद एडवोकेट और बदायूँ के मुस्लिम यूथ ने बड़े सरकार में हो रहे अवैध कमो को रूकने और उसपर सख़्त से सख़्त करवाई करने के लिए एसएसपी को ज्ञापन दिया

उन्होंने बताया कि हमारी दरगाहों पर ग़लत काम को कराने वालों के ख़िलाफ़ करवाई हो और जो अवैध क़ब्ज़े से कमरे दुकाने बनी हुई है जहां प्रशासन को यही नहीं पता की यहां कौन रह रहा है कहां से आया है ऐसे निर्माण को ध्वस्त कर उसको ख़त्म किया जाए।

हमारे लिए यह बड़े ही शर्म की बात है कि हमारी दरगाहों पर ग़लत काम करवाये जा रहे है जिससे हम मुसलमान बदनाम हो रहे हैं। पीर जी लोगो की कमाई का अड्डा बन चूका है दरगाह परिसर

Related Articles

सड़क पर बनी दुकानों से पैसा वसूला जाता है
अवैध कमरों से लाखो की वसूली

परिसर के बाहर से कोई चीज़ बेचने नही आ सकता

एक खाने का होटल जहां मनचाही वसूली जायरीनों से की जाती है
सरकारी मुसाफिर खाने से लाखो की वसूली वहां तक के ज़मीन पर सोने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं
लंगर खाने मे खाना पकाने के लिए पैसे वसूले जाते है।

पार्किंग के नाम पर वसूली

तबर्रुक बेचने के नाम पर वसूली जायरीन बाहर से प्रसाद या तबर्रुक नही ला सकते

और अगर जायरीनों की माने तो नशे के बड़े कारोबारी भी यहीं पनाह लेते है और यहां से पुरे ज़िले मे करोबार फैलते है
इस पर अगर प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो ये जल्द ही किसी बडी ख़बर को जन्म देगा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!