
जिला कोटपुतली के खंड बानसूर में विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर स्पेक्ट्रा संस्था द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया गया और उन्हें बाल श्रम के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्पेक्ट्रा संस्था की ओर से शहीद अहमद और बाबूलाल ने किया। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया और उन्हें बताया गया कि शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। स्पेक्ट्रा संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकेंगे।