A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: 2389 ने पांच केंद्रों पर दी विवि प्रवेश परीक्षा

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर।
जिले के पांच केंद्र पर चल रही कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन कुल 376 युवक युवतियां अनुपस्थित रहे। कुल 2765 पंजीकृत थे जबकि 2389 परीक्षार्थियों ने संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी।
इंटरमीडिएट के बाद बीएससी, बीए, बीकॉम, बीटेक, बीबीए, बीसीए समेत अन्य स्नातक व परास्नातक कक्षाओं व कोर्स में प्रवेश के लिए एक दिन पहले बुधवार से जिले के पांच केंद्रों पर कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा प्रारंभ हुई। बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी दो पालियों में प्रवेश परीक्षा हुई ।

परीक्षा प्रभारी अखिलेश शुक्ल ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 2765 युवक युवतियां पंजीकृत थे। 2389 ने संबंधित परीक्षा पर पहुंचकर परीक्षा दी जबकि 376 अनुपस्थित रहे। परीक्षा बीएनकेबी पीजी कॉलेज, ग्रिफिन पब्लिक स्कूल, एके पब्लिक स्कूल, नवोदय विद्यालय व रेडिएंट विद्यालय जलालपुर में हुई।

बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के भी सभी समुचित कदम उठाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगाह में चल रही प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हो जाएगी।

प्रश्नपत्र को लेकर हंगामा
प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र व बुकलेट अकबरपुर बस स्टेशन के निकट स्थित केनरा बैंक में रखे गए हैं। सभी केंद्राध्यक्ष न सिर्फ बैंक से प्रश्नपत्र व बुकलेट लेते हैं बल्कि परीक्षा संपन्न होने के बाद उसे संबंधित बैंक में ही जमा भी करते हैं। बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े पांच बजे सभी केंद्राध्यक्ष केनरा बैंक प्रश्नपत्र व बुकलेट लेने पहुंच गए। आरोप है कि काफी देर तक आवाज देने के बाद अंदर सो रहा कर्मचारी सामने आया। अभद्रता का आरोप कर्मचारी पर लगाते हुए उसने बैंक खुलने के बाद प्रश्नपत्र देने की बात कही। वहां इससे हंगामा खड़ा हो गया। कुछ ही देर में डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह व अकबरपुर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लगभग पौने सात बजे प्रश्नपत्र व बुकलेट केंद्राध्यक्षों को मिल सका। इस बीच डीआईओएस ने बताया कि चूंकि परीक्षा सुबह दस बजे से प्रारंभ होनी थी इसलिए कुछ विलंब से प्रश्नपत्र मिलने का प्रभाव परीक्षा पर नहीं पड़ा।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!