
(मोहरसिंह) नोहर,जिला,हनुमानगढ़ राजस्थान। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश,,पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ विकास सांगवान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर सुभाष शर्मा पुलिस उप अधीक्षक नोहर ईश्वरसिंह निकट सुपरविजन में पुलिस थाना नोहर थानाधिकारी ईश्वरानंद के नेतृत्व में श्री सुशील कुमार उपनिरीक्षक थाना नोहर ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान सचेत के तहत डी एस टी टीम नोहर के विशेष सहयोग से मुल्जिम अजहरुद्दीन पठान उर्फ अजरू पुत्र अहमद अमीर जाति पठान मुसलमान वार्ड नंबर 33 नोहर को 40 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस थाना नोहर में मुकदमा नंबर 189/2024 अंतर्गत धारा 8/21 दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान विजेंद्र शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना फेफाना द्वारा जारी हैं।