A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशरीवा

रीवा जोन आईजी ने किया सनसनीखेज खुलासा ,केमिकल लोड ट्रक में आ रहा एक करोड़ कीमत का 500 किलो गांजा सहित तस्कर पकड़ाए ?

बड़े अंतराल के बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कंटेनर में छुपा कर ले जा जा रहा था गांजा कंट्रोल रूम रीवा में पुलिस ने किया खुलासा |

 

रीवा पुलिस पुलिस ने  ट्रक में पकड़ा  (500 किलो)05 क्विटल गांजा सहित 1.50 करोड से ज्यादा का मशरूका उडीसा से लाई जा रही थी गांजे के खेप |

रीवा पुलिस नें किया गांजा तस्करी का खुलासा : कैमिकल लोड ट्रक में मिला 5 क्विंटल गांजा, तस्करो के नाम आए सामने |

राजस्थान पासिंग ट्रक में उड़ीसा से लाई जा रही थी गंजे की खेप, कैमिकल के साथ छुपाया गया था गांजा |

ट्रक मे प्लास्टिक के डिब्बों के नीचे जूट की बोरियों मे छुपा कर किया जा रहा था गांजे का
परिवहन
> पकडा गया गांजा लगभग 5 क्विंटल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10000000/-
> पंजीबद्ध अपराधः- थाना चोरहटा रीवा मे अप क्र 245/2024 धारा 8/20 (बी),25,25 (ए)
एन. डी. पी. एस. एक्ट
श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल
नेतृत्व व श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा रेन्ज रीवा श्री साकेत पाण्डेय एवं
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंह के निर्देशन व श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महोदय अनिल सोनकर व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति रितु उपाध्याय के
मार्गदर्शन में रीवा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेप को में जप्त कर वैधानिक
कार्यवाही की गई थाना चोरहटा पुलिस को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि राजस्थान पासिंग का
ट्रक जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड चोरहटा वाईपास से होता हुआ चोरहटा
क्षेत्रान्तर्गत प्रवेश हुआ है, टीम व्दारा तकनीकी रूप से ट्रक की पता साजी करते हुये उद्योग
विहार चोरहटा में ट्रक के छुपने की जानकारी मिली थाना क्षेत्र के मुखविरों को जानकारी दी
गई जिसमें से विश्वसनीय मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि उद्योग विहार खन्ना बोरी फैक्ट्री
के पास कत्थई कलर का महिन्द्रा कंम्पनी का ट्रक क्रमांक RJ 25GA 6694 मे अवैध मादक
पदार्थ गांजा लोड है एवं बिक्री करने की फिराक मे है । यदि तत्काल कार्यवाही की जाय तो
सफलता मिल सकती है वरना मादक पदार्थ गांजा खुर्द बुर्द हो सकता है ।मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना चोरहटा हमराह बल द्वारा
उद्योग विहार खन्ना वोरी फैक्ट्री के आस पास सर्चिंग की गई जो उद्योग विहार खन्ना फैक्ट्री के
दूसरी ओर वगीचे की आड में कत्थई कलर का महिन्द्रा कंम्पनी का ट्रक क्रमांक RJ 25GA
6694का मौके पर मिला जिसे हमराह बल के साथ घेरा वन्दी कर ट्रक को पकडा
गया,जिसमे वैठे 02 व्यक्तियों से नाम पता पूंछा गया जिन्होने अपना नाम जुगराज सिंह BB RSSनिवासी राजस्थान एवं वीर सिंह निवासी बैकुण्ठपुर का होना बताया जिन संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर विधि अनुरूप तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी लेने पर नीले एवं काले रंग के प्लास्टिक के ड्रमों में ग्लोप्रिंट लिक्विड भरा होना पाया गया लेकिन टीम व्दारा ट्रक की
सघन तलाशी लेने पर ड्रमों के नीचे जूट की वोरियां दिखाई दी जिन्हे खोलकर देखने पर अवैध
मादक पदार्थ गांजा 500 किलो ग्राम ट्रक से आरोपी गणों के कब्जे से वरामद किया गया,आरोपी गणों से उक्त गांजे की विक्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी गणों को गिरफ्तार कर थाना चोरहटा रीवा मे अप क्र 245/2024 धारा 8/20 (बी),25,25(ए) एन. डी. पी. एस. एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी – 01 जुगराज सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष नि. गाँधी ग्राम नैनवा रोड
अमृतधाम कालोनी थाना सदर जिला बूँदी राज्य राजस्थान 02 वीर सिंह पिता दामोदर सिंह उम्र 47 वर्ष नि मझिगवा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के आगे थाना चोरहटा जिला रीवा म.प्र. 03लालमणि जैसवाल निवासी रायपुर कर्चुलियान 04 लाल सिंह वघेल निवासी मझिगवां 05 राजू गुप्ता जप्त मशरुका- 01 – 500 किलो (05) क्विटल गांजा कीमती लगभग 10000000/- 02 – ट्रक क्रमांक RJ25GA 6694कीमत 40 लाख रुपये
03 उक्त ट्रक मे लोड GLOW PRINT PTS 150SN कीमती 13 लाख 45 हजार 766 रुपये
04 – 03नग मोवाइल कीमती करीवन 25000/-
मुख्य भूमिका:- थाना प्रभारी चोरहटा निरी श्रृंगेश सिंह राजपूत, उप निरी मृगेन्द्र सिंह, उप निरी शैल यादव,उप निरी रामनरेश तिवारी, उनि प्रशांत शुक्ला, सउनि नीरज सिंह, प्रआर 576के पी सिंह, प्रआर 792 अरुण चौवे, आर 966 पंकज मिश्रा, आर 350 नीरज पांण्डेय,आर 1145 चंन्द्रकांत अरखेल, आरक्षक 1022 अशोक वर्मा, आर 639 रामनिवास, आर 325
मनोज सहयोगी भूमिकाः- उपनिरीक्षक बालकेश सिंह थाना मैहर, उप निरीक्षक आकाश बागडे थाना अमरपाटन,आर.271 संजय तिवारी पुलिस लाइन मैहर, आर. 881 जितेंद्र पटेल थाना अमदरा,आर.897 राजेंद्र यादव थाना मैहर, आर. 438 शाहफहाद पुलिस लाइन मैहर |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!