
*मथुरा थाना राया–*
*राया थाना क्षेत्र के बाजार में भीषण आग, 30 दुकान जलकर हुई खाक, फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया–* थाना राया क्षेत्र में रेलवे रोड के समीप स्थित बांस मंडी में सोमवार की मध्य रात को अज्ञात कारण से आग लग गई। देर रात लगी इस आग के कारण अस्थाई तरीके से बनी करीब 30 दुकान जलकर खाक हो गई। राया कस्बे के रेलवे रोड पर रामलीला मैदान के पास अस्थाई रूप से बाजार है। इस बाजार में करीब 50 से ज्यादा सब्जी, कपड़ा, मिठाई, तेल मिल आदि की दुकान है। पिछले करीब तीन दशक में ज्यादा समय से इस बाजार में यह दुकान बनी हुई है। जहां व्यापारी अपना व्यापार कर आजीविका चला रहे हैं।
*रात भर आग ने मचाया तांडव, पुलिस और दमकल को दी सूचना–* रामलीला मैदान के समीप बनी इन अस्थाई दुकानों में सोमवार की देर रात करीब 12 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। यह दुकान से शुरू हुई आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। आग में यहां रात भर तांडव मचाया। अज्ञात कारण से लगी आग को देख कस्बे में हड़कंप मच गया। व्यापारी दुकानों में लगी आग को देख समझ ही नहीं पा रहे थे। कि वह क्या करें, इसी बीच किसी ने आग लगने की सूचना पुलिस एसडीएम और दमकल को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।