A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

3 माह के लिए किया जा रहा है 9 कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ

  1. 3 माह के लिए किया जा रहा है 9 कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ—

जमानिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गायघाट में 3 महीने का 9 कुंडात्मक सीताराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

 

यह यज्ञ नागा बाबा के परंम शिष्य श्री श्री 108 सुखराम दास उर्फ ( मुसहरवा बाबा) के कृपादृष्टि से हो रही है

 

Related Articles
  1. जिसमें श्री श्री 108 कालीचरण दास उर्फ बौरहवा बाबा के करकमलो द्वारा सीताराम महायज्ञ का आयोजन हर्षोल्लास किया जा रहा है।

सीताराम महायज्ञ 22 फरवरी 2024 को माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को ध्वजारोहण व सीताराम महामंत्र का जाप शुरू किया गया है।

 

जिसको दिन प्रतिदिन ग्रामवासियों बूढ़े, नौजवान , बच्चों, महिलाओं के मिल_ जुल भागीदारी से सीताराम महायज्ञ को सफल बनाने के लिए लगातार सीताराम- सीताराम महामंत्र का जाप किया जा रहा हैं।

 

सीताराम महायज्ञ कार्यक्रम को रूपरेखा के दृष्टिगत देखा जाए तो जलभराव कलश पूजन व मंडप प्रवेश 9 मई 2024 वैशाख शुक्ल पक्ष दिन गुरुवार को अस्थाई की गई है।

 

साथ में आरणी मंथन यज्ञ आहुति 10 मई दिन शुक्रवार को रखा गया है

तथा यज्ञ पूर्णाहुति 16 मई दिन गुरुवार को आयोजित किया गया है

इसके पश्चात विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण दिनांक 17 मई दिन शुक्रवार के दिन रखा गया है।

 

9 कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ कार्यक्रम में गायघाट निवासीयो ने अहम भूमिका निभाते हुए दिनो – रात प्रयास कर रहे हैं

और अपने गांव के सहयोग के साथ -साथ अपने आसपास के गांव और दूर दराज के गांव से भी सहयोग ले रहे हैं। और लोगों के सहयोग भी अच्छे प्रकार में प्राप्त हो रही है जिसमें रायपुर ,ताजपुर ,अभयपुर, नई बाजार, बरूईन,डिलाचावल, बभनपुरा ,मोहली , असैचन्द्रपुर , धुस्का, देवी,दाऊदपुर जो गाजीपुर जिले के साथ चंदौली जिला के गांव ओरचक,करौती,ककरैट ,कजहरा,तलासपुर अदसढ़ ,जलालपुर ,कोदई पचडिहा, तथा गाजीपुर जिले से सटे हुए बिहार राज्य के भी कुछ गांव जैसे में मसौढा ,निपरान ,संगापुर, बढहड़ा, बिलासपुर छतरपुरा , देवलिया जैसे आदि गांव अपने-अपने सहमति से सहयोग दे रहे हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!