
‘ इस बार गर्मी के कहर से सेहत को सबसे
ज्यादा खतरा
अप्रैल में भीषण गर्मी और तेजी से बढ़ता तापमान सेहत के लिए सबसे ज्यादा खतरा है । खासकर रात का तापमान सामान्य से अधिक होने का असर आंखों से नींद छीन रहा है । गर्मी व उमस कारण लोग तेजी से अनिद्रा का शिकार हो रहे हैं । डॉक्टरों के अनुसार , दिन का पारा 40 पार तो रात का तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच पहुंचने का असर सेहत पर पड़ रहा है । मौजूदा समय में गर्मी का कहर रात में सोने तक नहीं दे रहा है । अनिद्रा की समस्या बढ़ रही है । खास यह है कि 35 से 50 आयु वालों को भी नींदनी नहीं आने की शिकायत है । अस्पतालों में आने वाले मरीजों में 30 फीसदी युवा हैं । वहीं घबराहट , जी मिचलाना , बेचैनी , पेट में दर्द , भूख न लगने की दिक्कत वाले मरीज रोज बढ़ रहे हैं । उर्सला व हैलट में रोजाना ऐसे मरीज 70 की संख्या में आ रहे हैं ।