
जालंधर 24 अप्रैल/परमिंदर सिंह :- आज नकोदर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष श्री अजय बजाज जी के निवास पर हुई जिसमें उनके मंडल की कार्यकारिणी और अलग-अलग मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए उनसे संगठन और आगामी योजना पर विचार किया गया जिसमें सरदार कमलजीत सिंह भाटिया और दीपक जौड़ा को नकोदर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया इस अवसर पर सरदार कमलजीत सिंह भाटिया और दीपक जौड़ा जी ने बताया की नकोदर की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर काफी रुझान है और नकोदर में इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री सुशील कुमार रिंकू जी बड़ी बढत के साथ जीतेंगे मंडल अध्यक्ष अजय बजाज जी ने कहां की लोगों को प्रधानमंत्री की नीतियां काफी पसंद आ रही हैं और इस बार लोग भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास प्रकट करेंगे