
बलरामपुर अनिल यादव:-
बलरामपुर रामनवमी पर्व के अवसर पर बलरामपुर नगर में पंचमी के दिन हिंदू समुदाय के लोगो ने भव्य रूप से नगर में बाइक रैली व शोभायात्रा निकाली । जिसमे पूरा नगर जय श्रीराम के जयघोष से गुज उठा माथे पर भगवा रंग की पगड़ी, कपड़े और गमछा के साथ हाथ में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में हिंदुओ की जब नगर में बाइक रैली निकली तो लोगो ने रैली का स्वागत किया, उत्साहित युवाओं के जुबान पर बस एक ही नारा गुज रहा था सभी युवा एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम की जयघोष करते हुए बाइक रैली निकाली, इस दौरान पुलिस बल रैली के साथ सुरक्षा के लिए तैनात रहे ।

यह रैली बलरामपुर नगर के शहिद पार्क स्तिथ हनुमान मंदिर से प्रारंभ किया गया जो मुख्य मार्ग बलरामपुर से होकर नगर के सेमली मोड़ से सरनाडिह गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल हनुमान मंदिर वापस पहुंचे। रैली में बाइक से स्फुटी से बहने भी शामिल थे। लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर नचाते हुए दिखाई दिए। युवाओं ने उत्साह और खुशी के हाथों में भगवा ध्वज फहराते हुए भव्य वाहन रैली निकाली गई ।