कटनी। चंद रुपयों के लेनदेन को लेकर विगत रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधीगंज में चाकू बाजी की घटना सामने आई है। हथियारों से लैस कुछ युवकों ने गत 27 मार्च की देर रात लगभग 9:30 बजे तीन युवकों को घेर कर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए युवकों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया जबकि दूसरे के सर पर बोतल मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद घायल युवकों को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चाकू बाजी का शिकार हुए युवक को सघन उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधीगंज रावत गली निवासी 19 वर्षीय साहिल पिता नरोत्तम निषाद अपने साथी आशीष सोंधिया व एक अन्य युवक के साथ रात लगभग 9:30 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान ऋतिक निषाद, विक्की कुशवाहा, वासु चौरसिया एवं भालू चौरसिया ने रूपयों के लेनदेन को लेकर उन्हें रास्ते में रोक कर विवाद शुरू कर दिया। मारपीट करते हुए उक्त युवकों ने साहिल के पेट में चाकू मार दी। जबकि आशीष के सर पर बोतल मार कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद दोनों को घायल अवस्था में शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद साहिल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 307, 34 ताहिं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।