
गृह क्लेश के चलते युवती ने खाया जहर उपचार जारी
थाना दिल्ली गेट स्थित कैलाश गली निवासी कुमारी निशा पुत्री विनोद कुमार बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया जिसे चलते युवती ने जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया हालत बिगड़ने पर परिवरीजन जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए जहां उपचार कर उसे मेडिकल रेफर कर दिया घटना की जानकारी युवती ने देते हुए बताया कि मैं जीना नहीं चाहती परिवार के लोग आए दिन झगड़ा फसाद करते रहते हैं ।