A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, दो कारो से ले जा रहे भिन्न- भिन्न ब्राण्ड़ के कुल 798 बोतल अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व  क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के सफल नेतृत्व मे लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.04.2024 को थाना कोतवाली पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस द्वारा मिश्रौली नहर पुलिया के पास से 02 अलग-अलग कारो के अन्दर छुपाकर ले जायी जा रही कुल 2 798 बोतल अंग्रजी शराब (456 बोतल प्रत्येक 180 ml, 60 बोतल 375ml, 282 बोतल 750 ml , सभी RED DOT Super Dulux Grain whisky अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा मौके से 2 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत/आपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 232/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 473 भादवि ।
2-मु0अ0सं0 1357/2018 धारा 60,63,72 आबकारी एक्ट थाना मुरादनगर गाजियाबाद उ0प्र0 (बनाम अभियुक्त अमर मलिक उपरोक्त)
3-मु0अ0सं0 316/2021 धारा 420, 120 बी आईपीसी व धारा 30 ए बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 थाना मैरवा जनपद गोपालगंज बिहार (बनाम अभियुक्त अमर मलिक उपरोक्त)

*गिरफ्तार अभियुक्त गण-*
1-हरनेक पुत्र समुन्द्र सिह ग्राम सुखपुरा चौक लाड़वोत रोड़ थाना सदर थाना सुखपुरा चौक जिला रोहतक हरियाणा
2-अमर मलिक पुत्र संजीव मलिक ग्राम खड़ावर थाना आईएमटी बोहर जिला रोहतक हरियाणा

*बरामदगी का विवरणः—* (कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये)
1-एक अदद हुण्डई सेण्ट्रो कार (कीमत लगभग 05 लाख रूपये)
2-एक अदद हुण्डई इवोन कार (कीमत लगभग 05 लाख रूपये।)
3-कुल 798 बोतल अंग्रजी शराब (456 बोतल प्रत्येक 180 ml, 60 बोतल प्रत्येक 375ml, 282 बोतल प्रत्येक 750 ml , सभी RED DOT Super Dulux Grain whisky अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 15 लाख रूपये)

Related Articles

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1-नि0अ0 अरविन्द कुमार यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर
3-उ0नि0 विवेक पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 मनोज कुमार वर्मा थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर
5-हे0का0 अखिलेश कुमार यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
6-हे0का0 अजीत राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
8-हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर
9-हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
10-हे0का0 सनातन सिहं स्वाट टीम कुशीनगर
11-हे0का0 संन्तोष सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
12-हे0का0 संन्दीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर
13-का0 मनोज यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
14-का0 शिवानन्द सिहं स्वाट टीम कुशीनगर
15-का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम कुशीनगर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!