
नगरीबों के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार*
*ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर लगाए गंभीर आरोप*
*ग्रामीणों में काफी आक्रोश*
*राशनकार्ड पर यूनिट से कम मिल रहा हिस्से का पूरा राशन*
*कोटेदार की मनमानी चरम सीमा पर*
*सुनिए ग्रामीणों का बयान*
गरीब परिवारों को भोजन का संकट न हो, इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के तहत सस्ते दर पर खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। गरीबों के इस हक पर कोटेदार डाका डाल रहे हैं। अंबेडकर नगर बसखारी क्षेत्र ग्राम सभा
कोडडा में राशनकार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार 2 से 3 किलो राशन हर कार्ड धारकों का काटा जा रहा राशन परिवार की संख्या से राशन नहीं मिल रहा
गरीबों के हक पर डाका डाल रहें कोटेदार
राशनकार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार ने राशन वितरण के सभी नियम-कायदों को ताख पर रख दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना के नियमों के तहत प्रति व्यक्ति एक यूनिट राशन देने की व्यवस्था है। इसके तहत एक यूनिट पर पांच किलो चावल व पांच किलो गेहूं मिलता है।
कार्डधारकों का ये भी आरोप है कि तौल करते समय कोटेदार की ओर से दो डिजिटल तौल मशीन रख कर घपला किया जाता है और राशन की घटतौली होती है।
*अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही कोटेदार गरी
बों के हक पर डाका डालते रहेंगे .