A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर हुआ भीषण सड़क हादसा मर्सिडीज़ कार के उड़े परखाछे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर हुआ भीषण सड़क हादसा मर्सिडीज़ कार के उड़े परखाछे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर हुआ भीषण सड़क हादसा मर्सिडीज़ कार के उड़े परखाछे

 

 

 

राठ: गुरुवार की सुबह नदना गांव के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से 20 फीट नीचे गिर गई। इस दौरान मर्सिडीज़ कार में सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची यूपीडा व 108 एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी 32 वर्षीय मंजीत पुत्र ओमप्रकाश सिंह, 32 वर्षीय चौधरी अब्दुल मुनाफ पुत्र फारुख, 28 वर्षीय सुमित पुत्र अशोक और गुड़गांव निवासी 36 वर्षीय नरेश पुत्र जिले सिंह जबलपुर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए मर्सिडीज कार से दिल्ली जा रहे थे। तभी राठ कोतवाली के नदना गांव के पास स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चालक को नींद आ जाने से कार डिवाइडर से उछल कर नीचे खाई में गिर गई। कार की स्पीड करीब डेढ़ सौ से ऊपर होने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस कर्मियों ने कार में सवार लोगों को खिड़कियों के कांच तोड़ कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उन्होंने सीएचसी ले गए। डॉ अखिलेश सिंह ने बताया कि सुमित व नरेश को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। गनीमत यह रही कि मर्सिडीज कार के एयर बैग खुल जाने से कार में सवार सभी लोग बच गए। जिनको मामूली चोटें आईं हैं। बताया कि कार में सवार सुमित को सीने में दर्द होने पर उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है।‌

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!