लोक सभा प्रत्यासी बीड़ी राम ने लोगो से नामांकन में शामिल होने का दिया निमंत्रण
बंशीधर नगर/kadhawan से निवर्तमान भाजपा सांसद सह पार्टी के पलामू लोक सभा के घोसित प्रत्यासी बीड़ी राम ने प्रखण्ड छेत्र का भ्रमण कर आगामी 24 अप्रैल को नामांकन में शामिल होने का निमंत्रण दिया इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा मुझे तीसरी बार पलामू लोक सभा का प्रत्यासी बनाया गया है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर/kadhawan से
निवर्तमान भाजपा सांसद सह पार्टी के पलामू लोक सभा के घोसित प्रत्यासी बीड़ी राम ने प्रखण्ड छेत्र का भ्रमण कर आगामी 24 अप्रैल को नामांकन में शामिल होने का निमंत्रण दिया इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा मुझे तीसरी बार पलामू लोक सभा का प्रत्यासी बनाया गया है इसे लेकर मैं छेत्र के सभी लोगो से 24 अप्रैल को डालटनगंज के शिवाजी मैदान में पहुचने के लिए निमंत्रित करने आया हूँ मुझे पूरा विस्वास है कि उस दिन मेरे नामांकन में पहुँचकर भरपूर आशिर्वाद देने का काम करेंगे ।
साथ 13 मई मतदान के दिन सभी सम्मानित मतदाता से अपील करने आया हूँ कि उस दिन पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प कर साथ कमल छाप के ऊपर बटन दाबने के लिए कहने आया हूँ ।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ट नेता जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो प्रदेश के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम श्री बंसीधर नगर के सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार चौबे मण्डल अध्य्क्ष विकाश पांडे सांसद प्रतिनिधि अशोक सेठ विभूति चौबे मनीष विश्वकर्मा भरदुल प्रसाद गुप्ता राजनाथ विश्वकर्मा बिगु विश्वकर्मा अखिलेश प्रजापति परीखा प्रजाति
भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे