
एएमयू : कुलपति पैनल मामले में सुनवाई 29 को
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( एएमयू ) के कुलपति पैनल का मामला उच्च न्यायालय में है । अब इस मामले में न्यायालय में सुनवाई 29 अप्रैल को होगी । जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के सैयद अफजल मुर्तजा रिजवी ने एएमयू के कुलपति पैनल के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी । कुलपति पैनल के मामले में नौ नवंबर को सुनवाई हुई , जिसमें अगली सुनवाई के लिए 16 नवंबर की तिथि तय की गई थी । छह नवंबर को एएमयू कोर्ट बैठक में प्रो . एमयू रब्बानी , प्रो . फैजान मुस्तफा व प्रो . खातून के नाम पर मुहर लगाई थी । इस मामले में 15 अप्रैल को न्यायालय में सुनवाई हुई , जिसमें प्रो . फैजान मुस्तफा और प्रो . नईमा खातून को 24 घंटे में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है । एएमयू के वकील शशांक शेखर अनुपस्थित रहे । इस कारण सुनवाई नहीं हो सकी । प्रो . रब्बानी इस मामले में छठे प्रतिवादी हैं और उनका जवाब न्यायालय में आ चुका है ।