
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भंडारिया से
मुख्यालय स्थित नौका गांव परभन बाबा मंदिर व भंडारिया सारण देव स्थल के प्रांगण में प्राकृतिक के पर्व सरहुल पूजा खरवार आदिवासी साथ ही उरांव सरना धर्म व भाईहर मुंडा समाज के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से आदिवासी समाज के लोगों ने सरना पूजा मनाया साथ ही साथ इस प्राकृतिक सरहुल पूजा में सभी सनातनी धर्म के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सरना पूजा के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश माहा सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस प्राकृतिक के पर्व हम लोग सनातनी धर्म में नया
अनाज कटाई हो जाती है जैसे में गेहूं चना अरहर संपूर्ण खेती हो जाने के बाद हम सब सरहुल पूजा मना कर फिर से वन संपदा खेती बाड़ी करना शुरुआत तैयार हो जाते हैं क्षेत्र की आदिवासी के लोगों ने वन संपदा में आश्रित हो जाते हैंजैसे में केंदु पत्ता महुआ एवं महुआ सेफला हुआ डोरी का फसल तैयार हो जाता है यही से हम आगे की खेती का शुरुआत करते हैं इधर इस मौके पर मंच संचालन करते कुंवर सिंह ब्रह्मदेव सिंह जीतन सिंह भूषण
सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो इधर इधर उरांव सरना धर्म लोगों ने पेड़ पौधा को रक्षा सूत्र बांधकर एवं सुखवा पेड़ का फूल चढ़कर प्राकृतिक का पर्व सरहुल मनाया झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अरदास तिर्की ने कहा कि यह सरहुल पूजा हम सब
आदिवासियों पेड़ पौधा और प्राकृतिक की पूजा करते हैं जो आने वाले खरीफ फसल खेती बारी करने की शुरुआत करते हैं और हम सभी आदिवासी दुआ करते हैं कि और हम शुभ आदिवासियों को शुभकामना मिले इस मौके पर भंडारिया गांव के गउवा विशेश्वर माझी झगरू मिंज लक्ष्मण उरांव इन्दर उरांव सिंधु उरांव रवि शंकर कश्यप एवं सरना आदिवासी के लोग उपस्थित थे