
बालोतरा
बालोतरा में एक गैस रिफिलिंग की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी व रेत से आग को बुझाने का प्रयास किया। घटना पचपदरा रोड़ पर मदीना मार्केट के सामने गुरुवार रात 10.30 बजे की है।
जानकारी के अनुसार मदीना मार्केट के सामने एक गैस रिफिलिंग की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने आनन फानन में पानी की बाल्टियों और रेत से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं गनीमत रही की घटना के दौरान दुकान में कोई मौजूद नहीं था और समय पर आग पर काबू पा लिया गया नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
।
गैस रिफिलिंग की दुकान में अचानक आग लग गई।
दुकान में नहीं थे अग्निशमन यंत्र
बता दें कि बालोतरा पचपदरा हाईवे के रिफाइनरी के पास गैस रिफ्लिंग का काफी समय से कारोबार चल रहा है। जिसमें किसी भी तरह के अग्निशमन यंत्र नहीं लगे हुए है। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह से कार्रवाई नहीं की जाती है।
बालोतरा फायर ऑफिस में नहीं दी आग की सूचना
फायर ब्रिगेड ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि हमारे पास किसी भी प्रकार की आग लगने की सूचना नहीं मिली है