Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

बंशीधर नगर- प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक के साथ निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक

श्री बंशीधर नगर- प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक के साथ निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक किया. उन्होंने प्रत्येक बीएलओ को 10-10 फार्म 6 भरने का निर्देश दिया.

 

श्री बंशीधर नगर- प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक के साथ निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक किया. उन्होंने प्रत्येक बीएलओ को 10-10 फार्म 6 भरने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि किसी भी बीएलओ का जीरो एंट्री नहीं होना चाहिये.ऐसा नही होने पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा.उन्होंने फॉर्म 12(घ) के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि वैसे लोग

जो मतदान के दिन उपस्थित नहीं रहते हैं या मतदान केंद्र पर जाने में सक्षम नही है, वैसे लोगों का फॉर्म 12 (घ) भरकर जमा करना है. उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव पाठशाला का आयोजन कर उसका फोटो भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय की साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था से संबंधित सूचना उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि इस बार सभी पोलिंग पार्टिया अपने-अपने बूथों पर ही रुकेंगे, इसलिए उनके लिए शौचालय, बिजली व पानी की व्यवस्था प्रत्येक बूथ पर किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऐसे जो मतदाता क्षेत्र से किसी कारणवश बाहर चले गये है, जो वापस आ सकते हैं तथा ऐसे मतदाता जो हमेशा के लिए क्षेत्र छोड़कर चले गये हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है,उनकी सूची बनाकर अपने-अपने पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की बूथ अवेयरनेस ग्रुप जिसमें 4 स्वयंसेवक, सेविका, सहायिका, एएनएम, सहिया, मनरेगा मेट शामिल है,

को मिलकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करना है.उन्होंने कहा कि यह अति आवश्यक है.उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा.समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता,जीपीएस विकास जायसवाल,बीएलओ पर्यवेक्षक बिरेन्द्र कुमार सिंह,सीमा कुमारी,सरौती कुमारी,नंद कुमार मेहता,अमन केशरी, प्रशांत कुमार,कौशल कुमार, अशोक कुमार,जितेंद्र कुमार, रणधीर कुमार,राजस्व कर्मचारी शम्भू राम,जुगेश कुमार,ज्ञान चंद केशरी, बबीता देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, मधु सहाय, पूनम देवी,गीता देवी, रीता देवी, कांति देवी, अनीता देवी,इसरत बानो, रेणु देवी, रेखा देवी, सुधा देवी, शीला देवी, सरोज देवी, गीता रानी, अमिता देवी, रीना देवी, नागवंशी देवी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!