
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़कर हत्या कर दी गई है। पुलिस को युवक का शव लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा मिला। वो बोरा बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
उरला पुलिस के मुताबिक, विजय यादव (18) वो सरोरा के एक बारदाना फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार की देर रात खाना खाकर वह घर से टहलने के लिए निकला था। अगले दिन सुबह घर के पास ही उसकी लाश मिली।
रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)