
जयपुर ग्रामीण
कालाडेरा के निकट ग्राम घिनोई स्थित बाबा माधव दास आश्रम परिसर में वैष्णव दास ( वासु बाबा ) के सानिध्य में नौ दिवसीय 109 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शाही लवाजमें और बैण्ड बाजे के साथ में लगभग 1100 महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई ।
महायज्ञ के लिए यज्ञाचार्य पंडित बुद्धि प्रकाश शास्त्री के आचार्यत्व में विद्वान पंडितों ने यजमानों से पूजा अर्चना करवाई ।
यज्ञ में प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक राम कथा होगी । प्रतिदिन सुबह 8:00 से 12:00 बजे व दोपहर 3 से 6:00 बजे तक हवन किया जाएगा ।
Related Articles
- 09 अगस्त को जयस की विशाल रैली आमसभा08/08/2025
- कामां से कामवन नही हुआ, हुआ एक वर्ष पूरा08/08/2025

URL Copied