
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। मध्य प्रदेश शासन और केंद्र द्वारा दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता ठीक नहीं है। इस संबंध में लोगों द्वारा कई शिकायत की गई उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन द्वारा मिलने वाले अनाज की गुणवत्ता का ध्यान किसी को नहीं है गरीब लोग सडा अनाज खाने को मजबूर हैं। इस संबंध में यहां के स्थानीय नेता भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि सागर जिले में मंत्री पद पर बैठे लोग भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इस प्रकार का अनाज खाने से लोगों को गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ सकता है। प्रशासन के अलावा शासन भी इस और ध्यान नहीं दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस माह सभी राशन दुकानों पर इस प्रकार का ही सड़ा अनाज आया है। इसके साथ ही राशन दुकान के संचालकों द्वारा भी गरीब लोगों को बक्सा नहीं जा रहा। फ्री मिलने वाले नमक के पैसे वसूले जा रहे हैं।