A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

चैत्र नवरात्र की खरीदारी के लिए बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ चैत्र नवरात्र की खरीदारी के लिए बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़

 

नवरात्र प्रारंभ होने में मात्र चार दिन शेष रह गए । मात्र शुरू हो गई हैं । बाजार में पूजन सामग्री दुकानें सज गई हैं और उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं ने बाजारों में पहुंचकर पूजन अर्चन के सामानों की खरीदारी शुरू कर दी है । चैत्र नवरात्र अप्रैल से प्रारंभ हो रहे हैं । इनका समापन 17 अप्रैल को होगा । बाजार में चुनरी , नारियल , लकड़ी , प्रसाद , मूर्ति , चित्र आदि की बिक्री हो रही है । किशनपुर तिराहा स्थित दुकानदार विकास माहेश्वरी ने बताया मातारानी की मूर्तियां लगभग 100 से 5000 रुपये तक में उपलब्ध हैं , जबकि चुनरी 20 से 200 रुपये , पोशाक 40 से 5000 रुपये है । उन्होंने बताया कलश दो प्रकार के मिल रहे हैं । मिट्टी वाले कलश 20 से 50 रुपये के हैं , जबकि सजे हुए मिट्टी के कलश 50 से 150 रुपये तक में मिल रहे हैं । बिना मिट्टी वाले कलश 20 से 50 रुपये और सजे हुए कलश 50 से 100 रुपये तक मिल रहे हैं ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!