A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

इन्दौरा की शानदार जीत

इन्दौरा की शानदार जीत

इन्दौरा की जीत संविधान की जीत, आरक्षण खत्म करने के फार्मुले की हार, तानाशाही का अन्त

श्री गंगानगर लोकसभा आरक्षित सीट से कुलदीप इंदौरा की जीत का जश्न पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है, इंदौरा ने लोकसभा में जीत का परचम लहराकर, राजस्थान के इतिहास में प्रथम बार देश की संसद में खाता खोल कर समाज की उपस्थिति दर्ज करवाई है, राजस्थान प्रदेश से यह सौभाग्य आज तक किसी अन्य को इस समाज से प्राप्त नहीं हुआ, इंदौरा की जीत से पूरे देश का समाज गदगद है।
लोकतंत्र में कोई भी कौम कितनी भी मजबूत क्यों ना हो, अकेले नहीं जीत सकतीं, सबको साथ लेकर ही किसी मंजिल पर पहुंचा जा सकता है, जो इंदौरा ने किया, भारत पाक सरहद के लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर से इंडिया गठबंधन कांग्रेस के नाम जीत दर्ज करा के, देश को यह संदेश दिया, कि यह जीत संविधान विरोधी ताकतों को जनता का मुंहतोड़ जवाब है।
भाजपा ने प्रियंका बेलान नागपाल को जिस मकसद से कुलदीप इंदौरा के सामने चुनाव मैदान में उतारा, उस साजिश को क्षेत्र की जनता ने समझा कि-आरक्षित सीट पर सामान्य बहु! यह मोदी जी का आरक्षण तोड़ने का फार्मूला है, अगर सफल हुआ तो भविष्य में दलित समाज की बहन बेटियों को निशाना बनाकर, आरक्षण खत्म करने की मुहिम तेज कर दी जाएगी, इस क्षेत्र में यही एक बड़ा फैक्टर था, जो दलित वोट बैंक एक मुस्त इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को मिला।
दूसरा बड़ा फैक्टर,यह किसान बाहुल्य क्षेत्र है, पंजाब हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र होने वा किसान आंदोलन के चलते, भाजपा सरकार के खिलाफ किसानों का विरोध खुलकर सामने आया जिसका पूरा लाभ इंदौरा को मिला।
कुलदीप इंदौरा वर्तमान में श्रीगंगानगर जिले के जिला प्रमुख पद पर हैं, उनकी कार्यशैली मिलन सारिता, इनके पिता श्री पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा की बेदाग छवि भी उनके काम आई, इंदौरा का अनूपगढ़ को जिला बनाने में अपूर्व योगदान भी उनके सांसद बनने में, बड़ा सहयोगी सिद्ध हुआ।
इंदौरा की इस जीत का श्रेय क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को जाता है, जिन्होंने रात दिन बड़ी मेहनत की, श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के लिये इंदौरा जैसे समर्पित नेता की सख्त जरूरत थी।
इंडिया गठबंधन के निर्वाचित विधायक डूंगरम गेदर सुरतगढ़, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, पुर्व मन्त्री प्रमजीत रंधावा, गगनदीप सिंह बडिंग, पूर्व प्रधान कृष्ण गोदारा, पूर्व प्रधान साहब राम पूनिया, जिला परिषद सदस्य जुले खा बेगम, पूर्व पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया, अमित कड़वासरा, जेपी गहलोत,नवीन गोयल, मोहनी देवी शर्मा, रानी मेघवाल, रेशमा सौलकी, भागीरथ मेघवाल, पार्षद रोहिताश धानका, रायसिंहनगर से विधायक सोहनलाल नायक,कामरेड श्योपत मेघवाल, श्री करणपुर से विधायक रूबी कुनर, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, हनुमानगढ़ संगरिया सादुलशहर आदि विधानसभाओं गठबंधन के सहयोगी दलों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं समितियां के पदाधिकारी ने अपनी टीम के साथ बहुत मेहनत की जिसका नतीजा कुलदीप इंदौरा के भारी बहुमत से विजय होना है आप सब धन्यवाद एवं बधाई के पात्र, जब से चुनाव नतीजे आए हैं, पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, पटाखे बजाने और मिठाई बांटने का दौर चल रहा है,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!