मरहूम गाजी फकीर की याद में बॉलीबॉल प्रतियोगिता 7 अप्रैल से शुरू

पश्चिमी राजस्थान की मशहूर शख्सियत मरहूम गाजी फकीर साहब की यादगार में 7 अप्रैल से बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है मरहूम गाजी फकीर हुर जमात के खलीफा व पूर्व मंत्री साले मोहम्मद के वालिद थे हुर जमात वही जमात हैं जिन्होंने जंगे आजादी में मादरे वतन हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी गाजी फकीर ने अपना पूरा जीवन समाज में फैली बुराइयों को रोकने में व समाज सुधार के कामों में खपाया है
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि पोकरण के शहीद वीर अब्दुल हमीद ग्राउंड शिवपुरा में रात्रि बॉलीबॉल प्रतियोगिता 7 अप्रैल से शुरू हो रही है जिनमें विजेता टीम को 21 हजार उप विजेता टीम को 51 सौ व तृतीय विजेता को 11 सौ रुपयों का इनाम दिया जाएगा आयोजनकर्ता सिकंदर मेहर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में चार जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें जैसलमेर बाड़मेर जोधपुर व फलोदी के खिलाड़ी शामिल होंगे