
महासमुंद/सरायपाली :- संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा (शतरंज) प्रतियोगिता 2025 का आयोजन स्थान – गुरुतेग बहादुर धर्मशाला पिथौरा,जिला- महासमुन्द में 30 अगस्त 2025 को व्याख्याता सुधीर प्रधान (संयोजक) एवं पीटीआई राजेश साहू (सहसंयोजक) तथा टीम कोच हेमन्त खूंटे,राजेश्वरी ध्रुवंशी, अखिलेश कर एवं टीम मैनेजर के रुप में वसुधा बारले,मंजिला चौधरी (पीटीआई) सेजेस सरायपाली द्वारा दायित्व निर्वहन किया जाएगा।चेस के नेशनल आर्बिटर एवं प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय (सेजेस) सरायपाली में चेस इन स्कूल प्रोग्राम अन्तर्गत चेस की सीख लेकर सतत अभ्यास किए जाने के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता हेतु नवोदित शतरंज प्लेयर कक्षा सातवीं की छात्रा द्वय कु.आशी सतपथी एवं कु.सृष्टि शर्मा का चयन सब जूनियर वर्ग (14 वर्ष आयुवर्ग),बालिका वर्ग में ज़िला स्तर पर उत्कृष्ठ चेस खेल के कला कौशल प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है।
वहीं आयुष बरिहा व दीपांशु प्रधान दोनों का चयन सीनियर वर्ग (19 वर्ष) बालक वर्ग में एवं ईशांत भोई का चयन जूनियर वर्ग (17 वर्ष) बालक वर्ग में चयन हुआ है।
इसी प्रकार क्रिकेट खिलाड़ी तरुण बंजारा का चयन साईं श्रद्धा माना एयरपोर्ट रायपुर में 28 अगस्त 2025 को आयोजित संभाग स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में जूनियर (17 वर्ष) बालक वर्ग में हुआ है।
एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ आशीष दास ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि स्कूली जीवन में शिक्षा के साथ – साथ खेलकूद का अपना अनूठा महत्व होता है। स्वस्थ जीवनशैली के लिए खेल कौशलों का विकास आवश्यक है।
सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों में शतरंज खेल के प्रति विशेष आकर्षण है जो मानसिक स्तर में वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण खेल विधा है।
शालेय स्तर पर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास यथासंभव सामूहिक रूप से किया जा रहा है।
एसएमडीसी अध्यक्ष डॉ आशीष दास,एसएमडीसी सदस्य कमल पटेल, राजेश अग्रवाल,चंपालाल डडसेना,संकूल नोडल प्राचार्य जे.पी.पटेल,सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल,व्याख्याता – लता साहु,महेश नायक,प्रदीप नारायण सेठ,मीना एस. प्रकाश,सुब्रत प्रधान,नरेश पटेल, जलंधर वर्गे,दिनेश कर,रेखा पुरोहित, प्रवीण तिवारी,उमा नायक,हरिश चौधरी,ज्योति सलूजा,लक्ष्मी चौधरी,मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी,साकेत राजवाड़े,पीटीआई मंजिला चौधरी,सीएसी कामता पटेल,प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षक- विनोद कुमार चौधरी,श्यामसुंदर दास,गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,शिक्षिका रश्मि राजा,हिमाद्री प्रधान,प्रधान पाठक (प्राथ.)आशा शर्मा,धनपत सिदार,नेतराम पटेल,भारती सिदार,नेहा दास साहु,गुलाब चौहान,अक्षय भोई,लिपिक द्वय रोहित कुमार मुन्ना एवं सविता सिदार,भृत्य घसियाराम चौहान,गीती बरिहा,केशव प्रसाद चौहान आदि ने संभाग स्तरीय हेतु चयनित चेस एवं क्रिकेट प्लेयर्स को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।