Big breaking news jalaun कालपी धाम में श्री राम शोभा यात्रा की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग सम्पन्न
राम नवमी के पावन पर्व पर कालपी धाम की ऐतिहासिक श्री राम शोभा यात्रा भव्य और विशाल होगी !

Big breaking news jalaun
कालपी धाम में श्री राम शोभा यात्रा की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग सम्पन्न
कालपी(जालौन)
राम नवमी के पावन पर्व पर कालपी धाम की ऐतिहासिक श्री राम शोभा यात्रा भव्य और विशाल होगी !
उक्त सम्बन्ध में श्री राम शोभा यात्रा समिति की तैयारी बैठक नगर के प्रमुख श्री द्वारकाधीश राम जानकी मन्दिर में सम्पन्न हुई !
मालूम हो कि धार्मिक नगरी कालपी धाम में पांच दशक से चैत्र नवरात्रि के बद रम नवमी के पावन पर्व को बड़ी धूम धाम और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है सम्पूर्ण नगर को सजाना हर घर भगवा ध्वज नगर में एक दर्जन से अधिक तोर्ण द्वार बनाए जाते है ! दोपहर ठीक 12 बजे भगवान श्री राम का जन्मोत्सव द्वारकाधीश राम-जानकी मन्दिर मे सम्पन्न होने के बाद शोभा यत्रा प्रारम्भ होत है शोभा यात्रा में तमाम आकर्षण ढोल बैंड बाजा डीजे बहुरूपिया हाथी घोडा़ और दर्जनों झांकियों के साथ श्री राम शोभा यात्रा में नगर ही नही अपितु कालपी क्षेत्र भर से हर जाति हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं ! कालपी धाम की श्री राम शोभा यात्रा एक आयाम बना चुकी है जनपद में ही नहीं पितु पड़ोसी जनपदों में भी कालपी धाम की राम शोभा यत्रा अपना एक स्थान बनाए हुए है !इस आयोजन में सभी सनातन धर्मियों का बराबर सहयोग रहता है इसमें न कोई छोटा न बडा़ सब रामभक्ती के रंग में डूब कर जमकर नांच गाना करते हुए सम्पूर्ण नगर को राममय कर देते है जगह जगह राम शोभा यात्रा का भव्य स्वागत होता है फूल बरसते है फल मिठाई मेवा शरबत का वितरण किया जाता है !
आज की बैठक में कोई अहम निर्णय नहीं लिया जा सका ! आज की बैठक की अध्यक्षता डाक्टर सुरेश प्रजापति ने की। मीटिंग में रविन्द्र पुरवार श्यामू पाल बब्बन, मनोज पाण्डेय छोटू द्विवेदी दीपू यादव कन्हैया मिश्रा सहित तमाम युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943