
आज जोरहाट, काजीरंगा और सोनितपुर में भाजपा उम्मीदवारों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही पहले चरण में बीजेपी के सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किये ! जोरहाट में श्री तपन गोगोई और काजीरंगा में श्री कामाख्या प्रसाद तासा के साथ गया नामांकन दाखिल करने गये असम के मुख्यम न्त्री डं हिमन्त बिश्व शर्मा असम गण परिषद के सभापति अतुल बरा असम भा ज पा के प्रदश सभापति भबेश कलिता के साथ भा ज पा के दिग्गज नेता !