ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन समाज सेवी मस्तराम के निधन पर जालौन नगर के लोगों द्वारा अर्पित की गई शोक श्रृद्धांजलि
उरई(जालौन)।जालौन नगर मस्तराम कब्रिस्तान पर जालौन नगर मुहल्ला हरीपुरा निवासी समाजसेवी अंबेडकर वादी जगदीश टेलर मास्टर को हजारों लोगों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन
समाज सेवी मस्तराम के निधन पर जालौन नगर के लोगों द्वारा अर्पित की गई शोक श्रृद्धांजलि*
उरई(जालौन)।जालौन नगर मस्तराम कब्रिस्तान पर जालौन नगर मुहल्ला हरीपुरा निवासी समाजसेवी अंबेडकर वादी जगदीश टेलर मास्टर को हजारों लोगों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मस्तराम पर एक शोक सभा संपन्न की गई शोक शोक श्रद्धांजलि देने के बाद में ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन एक्टू राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष कॉमरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि हमारे तुम्हारे बीच से ऐसे समाजसेवी अंबेडकरवादी जगदीश मास्टर का निधन ऐसे समय हो रहा है जिस समय उनकी बहुत जरूरत थी उनका जाना पूरे समाज के लिए छाति ही नहीं दुख की और शोक की घड़ी है ऐसी घड़ी में आज उनके द्वारा चलाए जा रहे हैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मिशन कीयाद ताजा हो जाती है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कामिशन यूनिटी स्ट्रगल और एजुकेशन का संदेश इस दौर में पूरे भारत में लागू होना चाहिए उस दौर में संविधान और लोकतंत्र पर जो खतरा है उसे खतरे के लिए जगदीश जी हमेशा सतर्क और अंगा ह थे उनकी रोशनी बाबा साहब अंबेडकर के मिशन की ज्वाला पूरे समाज में ही नहीं हर उस व्यक्ति के लिए एक मिशन थी जो भारत की सच्ची आजादी जमूहियत के लिए आदर्श थी आज इस देश की जम्हूरियत और संविधान पर जो खतरा मंडरा रहा है वह देश की आजादी लोकतंत्र संविधान पर सीधा खतरा है इसलिए इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाकर ही इन फासी वादियों को हटाया जा सकता हैशोक सभा को प्रमुख रूप सीपीआईएमएल के जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा लोकतंत्र बचाने की जिस मुहिम को जगदीश टेलर मास्टर जी ने शुरू किया था उस मिशन को हमें और आपको पूरा करना है यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी शोकसभा को अंबेडकरवादी बृजेश जाटव कबीर उर्फ कल्याण जी प्रेमचंद रामनारायण प्रकाश सुरेश कुमार इत्यादि साथियों ने संबोधित किया सभा में प्रमुख रूप से मानसिंह पेंटर जाटव देवी दयाल राजू जयप्रकाश रामू अरविंद सतीश नरेंद्र चंद्रशेखर विनोद उरई गिरजा शंकर लक्ष्मी नारायण गंगा चरण बाबा आनंद जी कानपुर कैलाश मूल चरण मेंबर शिवराम शिवकुमार शैलेंद्र कैलाश बघौरा उरई निर्मल प्रमोद राम मोहन हरिदास नेता बृजलाल राजकुमार इत्यादि हजारों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943