
‘ होली पर नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को सौपें दायित्व
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने होली पर नगर निगम व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये अपने सभी अधीनस्थों को उनके कार्य क्षेत्र के हिसाब से व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी किए । पेयजल आपूर्ति के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि होली पर प्रातः 6 बजे से 8 बजें तक तथा अपरान्ह में 12 से 1.30 बजे तक पेयजल आपूर्ति पूर्ण क्षमता से कराये जाने की व्यवस्था की गयी है । विद्युत आपूर्ति में बाधा होने की स्थिति में जलकल प्रागंण में 20 टैंकर त्वरित मूवमेंट के लिये भरवाकर रखे गये है व टैंकर मंगवाये जाने के लिये महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा 9105053405 से सम्पर्क किया जा सकता है । पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि होली पर पथ प्रकाश बिन्दुओं को पूर्ण रूप से प्रयोज्जलित रखने के लिये प्रभारी अधिकारी प्रकाश अजय राम 9839177322 को दायित्व सौपा गया है । प्रभारी अधिकारी होली के अवसर पर उक्त सभी होली दहन स्थल / धार्मिक स्थल व चौराहों / मुख्य – मुख्य बाजारों का निरीक्षण कर बंद प्रकाश बिन्दुओं को तत्काल ठीक कराया जाना सुनिश्चित करेगें । निर्माण व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त ने बताया कि होली पर निर्माण सम्बन्धी व्यवथा के सम्बन्ध में उन्होनें बताया कि होली के अवसर पर होली दहन स्थल , चौराहों व धार्मिक स्थलों के आस – पास क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत / गडडा भराने के लिये पूर्ण रूप से मुख्य अभियंता सुरेश चंद 9359233448 पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगे । होली दहन , धार्मिक स्थल व मुख्य – मुख्य मार्गो व बाजरों की ओर जाने वाले मार्गों पर यदि कोई गड्डे आदि हों तो उसको अनिवार्य ठीक कराया जाना सुनिश्चित करेगें ।