
*भव्य कलश यात्रा के साथ निबिया माता देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ*
*जहांगीरगंज के नरियावं पांडे पूरा में स्थित है आस्था का केंद्र निबिया माता मंदिर*
*प्रतिष्ठित आचार्यों की अगुवाई में बुधवार को पहले दिन निकली कलशयात्रा,गुरुवार से महायज्ञ का अनुष्ठान भी प्रारंभ हो जाएगा*
जहांगीरगंज के नरियावं पांडे का पूरा मे स्थित आस्था के केन्द्र निबिया माता मंदिर परिसर में गुरुवार को प्रारंभ हो रहे शतचंडी महायज्ञ की बुधवार को भव्य कलश यात्रा से शुरुआत हुई। आयोजन समिति के संयोजक/पुजारी कृष्ण मुरारी पांडे, समिति अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री अमरेन्द्र कांत सिंह, प्रबंधक एवं जिला शासकीय अधिवक्ता रामकृष्ण पांडे डबलर,उप प्रबंधक राहुल पांडे, संरक्षक आलोक पांडेय , उपाध्यक्ष सुभाष पांडेय (भोनू पांडे), समिति महामंत्री एवं बार एसोसिएशन आलापुर के महामंत्री शेषनाथ सिंह सहित फूलचंद व कृष्ण चंद्र पांडेय आदि के नेतृत्व में आचार्यों तथा बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता के साथ निकली कलशयात्रा गांव में भ्रमण करते हुए नरियावं बावली चौक पर पहुंची वहां से बाबा अवध दास की तपोस्थली रामबाग घाट पहुंची वहां से पवित्र सरयू नदी का जल लेकर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना का पहले दिन का अनुष्ठान संपन्न हुआ। उप प्रबंधक राहुल पांडे ने बताया कि हवन व पूर्णाहुति 29 मई को होगी इसी के साथ गुरुवार से प्रारंभ हो रहे यज्ञ का भंडारे के साथ 30 मई को होगा समापन ।