
श्वान को बेरहमी से पीटने पर मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के मोहल्ला नगला महताब में दीपक द्वारा श्वान को ईंट, पत्थरों से बेरहमी से पीटे जाने पर मौत हो गई। नई आबादी में रहने वाले योगेश की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दीपक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जीव दया स० स० शिवानी जैन एडवोकेट, अमित कुमार शर्मा, डॉ कंचन जैन, डॉ आरके शर्मा, आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, रजनी गुप्ता, डॉ एच सी अंजू लता जैन, शकुंतला देवी एवं जीव दया सदस्यों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी व्यक्ति जो पशुओं पर क्रूरता करते हैं जो पशुओं की पीड़ा को नहीं समझते। ऐसे व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।