
किशनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जहर खा लिया। किशोरी ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, युवक को नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
फतेहपुर जिले में नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी संग खेत पर गुरुवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी है। मृतका के परिजनों ने युवक और उसके दो रिश्तेदारों पर किशोरी को जहरीला पदार्थ खाने के लिए उकसाने का
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। किशनपुर थाना क्षेत्र के मझगवां निवासी कामता निषाद (20) की बड़ी बहन की एक गांव में दो साल पहले शादी हुई थी। उसके बहन और बहनोई दिल्ली में रहते हैं। कामता का अक्सर बहन के गांव में बहनोई के छोटे भाई के पास आना-जाना रहता था।
जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। परिजन किशोरी को लेकर चंदापुर गांव क्लीनिक पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सिराथू ले गए। डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर रेफर किया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया।
- ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 248 साइबर ठग पकड़े08/08/2025
उधर, युवक को बहनोई का छोटा भाई और दोस्त ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी है। मृतका के ताऊ ने बताया कि छोटी भतीजी से पूछताछ में पता लगा कि खेत पर कामता व उसका छोटा बहनोई और गांव का युवक था। इन तीनों ने बड़ी भतीजी को किशोरी को जहर खाने के लिए उकसाया है।
किशोरी के पास मोबाइल नहीं था। कामता बातचीत के लिए दो साल से अपने बहनोई और गांव में रहने वाले मित्र के मोबाइल का इस्तेमाल करता था। उनके मोबाइल पर ही किशोरी कामता से बातचीत करती थी।x
जहर खाने वाली किशोरी और युवक के बीच रिश्तेदारी आड़े आ रही थी। दरअसल, युवक की बहन किशोरी के परिवार में ही ब्याही होना बताया जा रहा है। रिश्तेदारी में किशोरी का परिवार का स्थान ऊंचा है, जबकि युवक लड़की पक्ष से है। रिश्तेदारी की वजह से दोनों परिवार एक दूसरे के ब्याह के लिए राजी नहीं होते। पुलिस घटना के पीछे यही वजह मान रही है।
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ये भी पढ़ें…
FIRKEE
