
69 वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य उदघाटन
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा कामां में 69 वीं जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता 2025 की बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य उदघाटन स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डीग मनोज कुमार खुराना की अध्यक्षता तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं भामाशाह खेमराज खंडेलवाल एवं गिरधारी जी खंडेलवाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। ध्वजारोहण के तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के उदघाटन की विधिवत घोषणा की गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को निष्ठा पूर्ण एवं निष्पक्ष खेल भावना की शपथ दिलाई गई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि खंडेलवाल ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं खेलों से न केवल अनुशासन की भावना बलवती होती है अपितु शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही दृष्टियों से चहुंमुखी विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष खुराना ने समस्त निर्णायकों से सकुशल एवं निष्पक्षता पूर्ण प्रतियोगिता आयोजन करवाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता मुख्य निर्णायक शारीरिक शिक्षक थान सिंह ने 17 एवं 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की आठ टीम हैंडबॉल तथा 20 टीम बास्केटबॉल सहित सहभागिता कर रहे कुल 269 खिलाडी प्रतिभागियों की जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य इबरान खान ने प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों एवं पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद हजारीलाल आर्य एसडीएमसी सदस्य पार्षद किशोर तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा व्याख्याता दाऊ दयाल शर्मा गोकुल चंद्र शर्मा पिंकी गुप्ता उपेंद्र सिंह भुवनेश पाराशर लक्ष्मी गुर्जर शारीरिक शिक्षक करण सिंह गोविंद सैनी महेंद्र सिंह गुर्जर रोहित गर्ग रामलाल सैनी नीतू कुमारी वरिष्ठ अध्यापक अर्चना फौजदार आरती शर्मा जितेंद्र सिंह नवल किशोर मीणा सहित अध्यापक विष्णु दत्त शर्मा रेखा सैनी खेमचंद अग्रवाल राजीव यादव अमरसिंह शर्मा ब्रह्मा देवी सरोज शर्मा सीमा शर्मा नीलम शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार कपूर आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पंकज पाराशर द्वारा किया गया।