A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुखबीर की सूचना पर बड़ौद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

253 किलो गांजे के तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा जिले के बड़ौद में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 253 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी में बताया। थाना बड़ौद पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली आगर रोड़ पर खजूरी जोड़ पर खड़े एक ट्रक में अवैध गांजा भरा है। सूचना पर बड़ौद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, शंका के आधार पर ट्रक क्रमांक RJ-17-GA-5222 रोका, जिसमें ड्राइवर एवं क्लीनर मौजूद थे।तलाशी लेने पर ट्रक से 50 पैकेट एवं 1 थैली में भरा कुल 253.22 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने गांजा परिवहन करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बड़ौद में अपराध क्रमांक 161/25, धारा 8/20 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के परिवहन, संग्रहण एवं क्रय-विक्रय के संबंध में पूछताछ जारी है। आगे और भी खुलासे की संभावना है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश सिंह सौंधिया पिता गुमान सिंह सौंधिया, निवासी मालाखेड़ा, ताल, जिला रतलाम और बद्रीलाल ओढ़ पिता मांगीलाल ओढ़, निवासी ग्राम बोरखेड़ी, थाना गरोठ, जिला मंदसौर शामिल है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बड़ौद निरीक्षक कृष्णकांत तिवारी, सउनि रूपेश रावत, प्रधान आरक्षक हकनवाज, प्रधान आरक्षक अर्जुन बागड़ी, प्रधान आरक्षक सतीश मोदी, आरक्षक श्रीपाल देवड़ा व आरक्षक भीमसिंह मालवीय की भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!