A2Z सभी खबर सभी जिले कीसारन
Trending

प्रधानमंत्री और उनकी मां को अपशब्द कहने के विरोध में छपरा में दिखा बिहार बंद का असर

एनडीए नेताओं ने नगर पालिका चौक पर किया शांतिपूर्ण जाम, कई दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट

छपरा: यूपीए गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे जाने के बाद सियासी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। इसके विरोध में एनडीए गठबंधन ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया, जिसका असर सारण जिले के छपरा में भी देखने को मिला।

हालांकि रेल और सड़क मार्ग पर कहीं भी बाधा नहीं पहुंचाई गई और यातायात सामान्य रूप से चलता रहा। शहर में दुकानें आंशिक रूप से खुली रहीं। वहीं एनडीए नेताओं ने नगर पालिका चौक पर बांस की बैरिकेडिंग कर सड़क को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम रखा।

इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू नेता एवं पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह, छपरा सदर विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, भाजपा नेता विनय सिंह, शैलेंद्र सेंगर, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, शाहिद समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!