A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला खण्डेलवाल महासमिति डीग- भरतपुर की जिला बैठक हुई आयोजित

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

कामां डीग जिले के कस्वा कामां में स्थानीय खण्डेलवाल भवन में 24/08/2025 रविवार को बैठक  बद्री प्रसाद ठाकुरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी !

जिसमें चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से जिला समिति के प्रस्ताव के अनुसार सदन में चर्चा होने के बाद डीग-भरतपुर खण्डेलवाल वैश्य महासमिति का अध्यक्ष बद्रीप्रसाद ठाकुरिया को स्वीकार किया गया !

बैठक में ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर चर्चा की गई जिसमें खण्डेलवाल वैश्य महासमिति डीग-भरतपुर के बैनर तले विचार विमर्श हुआ ,सारे समाज बंधुओं के भी यही सुझाव आये इस बीच अनिल लोहिया पूर्व जिलाध्यक्ष भरतपुर नेकहा कि नेमीचंद खंडेलवाल को इस यात्रा के सयोंजक के रूप घोषणा कर रखी है इस पर हमें विचार करना चाहिए ! उनसे चरचा में भरतपुर डीग 2 अलग अलग बैनर तले यात्रा निकलने से समाज दो खंडों में विभाजित होगा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण होगा !

Related Articles

श्री राम मोहन खण्डेलवाल पहाड़ी ने बताया कि जो व्यक्ति स्वघोषित सयोंजक बन गया वो हमें स्वीकार नही है यदि अघोषित ब्रज यात्रा सयोंजक एवं पदाधिकारी को भंग किया जाता है और बद्रीप्रसाद जी के नेतृत्व में ही ब्रज यात्रा समिति होगी वही मान्य होगी ! इसी क्रम में डॉ मदन लाल गुप्ता कामां पूर्व महामंत्री ने भी कहा कि अगर बद्रीप्रसाद जी के नेतृत्व में ही ब्रज चौरासी कोस यात्रा के सयोंजक में होगी तो ही स्वीकार होगी इस पर अनिल लोहिया भरतपुर ने कहा कि नेमीचंद खण्डेलवाल के लिए समाज विचार करे और आगामी बैठक मीटिंग बुलाकर इन बिंदुओं की पुष्टि कर ली जावे !सतीश तमोलिया सरंक्षक खण्डेलवाल वैश्य महासमिति जयपुर ने कहा कि सदन में जो निर्णय लिया जाएगा वो मुझे स्वीकार्य है ! में समाज के साथ उनके निर्णय को लेकर खड़ा हूँ  !पूरे सदन ने1समाज की एकजुटता का निर्णय लिया ! सतीश तमोलिया के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से ब्रज चौरासी कोस की यात्रा1निकाली जा चुकी है !तमोलिया ने कहा कि नेमीचंद जी द्वारा जो यात्रा निकाली गई है वो गलत है क्योकि उन्हें समाज ने अधिकृत नही किया है जबकि मैंने समाज को एकजुट करने का कार्य किया है अब भी में तन-मन-धन से समाज के प्रति पूरीतरह से समर्पित हु ओर समाज के साथ हु !

बैठक में भरतपुर से अनिल लोहिया,राजेश मुसद्दी, रमेश रारह वाले, प्रह्लाद जी, सुरेश जी वकील, नगर से रामजीलाल फतेहपुरिया, सुरेश माठा, बद्रीप्रसाद ठाकुरिया, कामां से बिशम्बर दयाल सोंखिया, राजेन्द्र लोहिया खेमराज बटवाडा, पिंकी तमोलिया, गोविन्द नाटाणी, गुलाबचंद बरोलीवाले, सोहित खण्डेलवाल डीग से लता तमोलिया,पवन, संजय गंधी दिनेश नरौली वाले, पहाड़ी से गोपाल,सुभाष, सुभाष फतेहपुरिया, जुरेहरा से किशनचंद रमेश, प्रमोद, रामावतार भगत जी गोपालगढ़ से अमित ,संदीप कुम्हेर से शेखर पितलिया ,तुलसीराम सहित सभी इकाइयों जुरेहरा, कामां, डीग ,भरतपुर ,नगर,गोपालगढ़, कुम्हेर ,पहाड़ी ,जनुथर के सभी अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे! मंच का संचालन दीपचंद गुप्ता जसोरिया महामंत्री के द्वारा किया गया !

सभी आगंतुकों का कामां समाज के अध्यक्ष व समाज बंधुओं द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत सत्कार किया गया ,! बैठक का समापन कैलाश लोहिया के सधन्यवाद एवं चाय नास्ता के साथ हुआ  !

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!