A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

डीएम ने सीएचसी जवां का निरीक्षण कर मरीजों से जाना हाल, स्वास्थ्य सेवाओं पर जताई संतुष्टि

अलीगढ़ न्यूज़

डीएम ने सीएचसी जवां का निरीक्षण कर मरीजों से जाना हालस्वास्थ्य सेवाओं पर जताई संतुष्टि

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर का डीएम ने किया शुभारंभमरीजों से संवाद कर सुनी समस्याएं

Related Articles

ग्रामीण अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता

जिलाधिकारी

अलीगढ़ 25 अगस्त 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी भी उपस्थित रहे।

          जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रसूता एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और टीकाकरण का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पहुँचाया जाए।

          निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से संवाद कर उपचार एवं दवा वितरण संबंधी जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। एमओआईसी डा0 अंकित सिंह ने बताया कि खाली भूमि पर मियाबाक़ी पद्धति से वृक्षारोपण के लिए वन विभाग से बात की गई है।

          जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस दौरान डॉ. सिदरा अंसारी (गाइनोकोलॉजिस्ट) एएनसी केंद्र पर मौजूद रहीं। स्टाफ नर्स मीनू ने अवगत कराया कि प्रातः से 11 गर्भवती महिलाओं की रक्त, बीपी, शुगर एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की गई है। नर्सिंग ऑफिसर मानसी ने बताया कि प्रसव कक्ष में 11 महिलाएं प्रसव के उपरांत भर्ती हैं, जबकि 13 गर्भवती एएनसी महिलाएं भर्ती पाई गईं।

          एसटीएस मृदुल कुमार ने जानकारी दी कि सीएचसी पर 395 टीबी मरीजों को नियमित दवा उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बीपीएम यूनिट पर जाकर जेएसवाई से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया और उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। ड्रग इंचार्ज ए.एच. सिद्दीकी ने बताया कि औषधि भंडार गृह में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं।

          इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मीटिंग हाल में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं से सहयोग और मानदेय संबंधी विषयों पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। पैथोलॉजी कक्ष में लैबोरेटरी टेक्नीशियन हिरा शकील एवं एक्स-रे टेक्नीशियन मुजीब खान ने जांच व्यवस्था की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान डॉ. हर्ष नागर, डॉ. विकास एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!