
वन मंत्री संजय शर्मा ने कोटपूतली-बहरोड़ कलेक्ट्रेट सभागार में वन एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले को मिले 15 लाख पौधरोपण लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा की गई और लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं रखरखाव के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने, प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर सख्त कार्रवाई करने और औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के लिए कचरा निस्तारण पर विशेष जोर देने, अलवर तिराहा स्थित अटल वन से बंदरों को अन्यत्र विस्थापित करने और अटल वन का जीर्णोद्वार कर पर्यटन साइट के रूप में विकसित करने तथा 2024-25 एवं 2025-26 की विभाग के संबंध में की गई बजट घोषणाओं एवं जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह, विधायक कोटपूतली हंसराज पटेल और विधायक विराटनगर कुलदीप धनखड़ सहित जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सांसद जयपुर ग्रामीण ने ई वेस्ट, कार्बन पॉलिसी एवं जूलिफ्लोरा पर आवश्यक कार्यवाही करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयासों में गति लाने का आग्रह किया। विधायक विराटनगर ने क्षेत्र में अवैध माइनिंग व क्रशर की शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया।