रकाबगंज गुरुद्वारा में DNTसमाज की अहम बैठक मास्टर सुरेंद्र सिंह लखेरा की अध्यक्षता में हुई संपन्न
अखंड भारत समाचार संवाददाता करण सिंह लखेरा नई दिल्ली के ऐतिहासिक रकाबगंज गुरुद्वारे में डीनोटिफाइड ट्राइब्स (DNT) समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र सिंह लखेरा ने की। इस बैठक में दिल्ली के विभिन्न 21 डीनोटिफाइड समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने-अपने समुदायों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को सामने रखा। चर्चा का केंद्र बिंदु शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाओं तक पहुँच, सामाजिक भेदभाव, और पहचान से जुड़े प्रश्न रहे। 23 अगस्त को दिल्ली सचिवालय में **दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री श्री कपिल मिश्रा जी** से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में समाज की सांस्कृतिक पहचान, कलात्मक अभिव्यक्ति, और दिल्ली में DNT समुदायों की भाषाई उपेक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। मास्टर लखेरा जी का कहना है कि: "DNT समाज की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षण की आवश्यकता है। हमें केवल योजनाएं नहीं, बल्कि सम्मान और प्रतिनिधित्व भी चाहिए"