A2Z सभी खबर सभी जिले की

कर्मी की मौत,शव रख मांगा नियोजन,वार्ता के बाद बनी सहमति

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,

 

Related Articles

धनबाद:कतरास-न्यू आकाश किनारी कोलियरी में कार्यरत जेनरल मजदूर कुलदीप भइया (60) की मौत के बाद मंगलवार को उनके छोटे पुत्र राम चंद्र भुइया को प्रोविजनल नियोजन दिया गया. बताया जाता है कि मृतक इसी माह कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाला था. एक सप्ताह पूर्व प्रथम पाली में कार्य कर अपना आवास तेतुलिया जा रहा था. रास्ते मे आचानक तबियत खराब हो गया.फिर परिजनों ने तिलाटाड अस्पताल ले गया. वहां से सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मृत्यु हो गयी.परिजन व यूनियन नेता मंगलवार को शव कार्यालय में रख नियोजन की मांग करने लगे.इसके बाद वार्ता के उपरांत पुत्र को प्रोविजनल नियोजन के साथ नियमानुसार मुआवजा की सहमति बनी.वार्ता में परियोजना पदाधिकारी जेके जायसवाल, डिप्टी सीपीएम अमित कुमार महतो, अमित कुमार,यूनियन की ओर से विजय सिंह, फूलचंद दसौंधी, संजय कुमार,आदित्य दसौंधी,अशोक हजाम, नूनूमनी सिंह,अरुण पासवान, राकेश सिंह,दुर्गेश कुमार आदि थे.

Back to top button
error: Content is protected !!