
अफसरों से इंसाफ की गुहार, पुलिस पर लीपापोती का आरोप
लालगंज, प्रतापगढ़। किशोरी को अपहृत कर ले जाने की घटना में पुलिस द्वारा ग्यारह दिन बाद भी कार्रवाई न करने से पीड़ित परिवार परेशान है। पीडित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है। लालगंज कोतवाली के एक गांव के पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ग्यारह जून को उसकी सोलह वर्षीया पुत्री को शादी का झांसा देकर लीलापुर थाने के एक गांव का युवक कहीं भगा ले गया। मामले की जानकारी होने पर जब पीड़ित ने फोन पर आरोपी परिवार के लोगों से बात की तो लोगों ने गाली देते हुए मारपीट पर अमादा हो गये। घटना की तहरीर पीडित ने पुलिस को दी लेकिन जांच के नाम पर पुलिस कार्रवाई में हीलाहवाली कर रही है। दरोगा भुवाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।