A2Z सभी खबर सभी जिले की

जन अभियान परिषद द्वारा मिट्टी गणेश : सिद्ध गणेश अभियान की शुरुआत

विकास खण्ड स्तरीय सक्रियकरण बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 


रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड मनावर द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सक्रियकरण एवं पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्धता को लेकर माटी के गणेश जी की कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अजय पाटीदार अध्यक्ष नगर पालिका मनावर, सौरभ शर्मा शास महावि जन भागीदारी समिति अध्यक्ष एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष, मूर्तिकार आयुषी आशुतोष सोनी माटी के बप्पा संस्था एंव राष्ट्र सेविका समिति मनावर नगर कार्य वाहिका, लक्ष्मण सोलंकी विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया।

Related Articles


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात अतिथि स्वागत पश्चात भुवान सिंह गेहलोत विकास खण्ड समन्वयक द्वारा स्वागत भाषण एवं आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। म. प्र. शासन के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद के द्वारा ” मिट्टी गणेश सिद्ध गणेश घर घर गणेश विराजे अभियान” का जो शुभारंभ किया गया। यह वास्तव में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अति सराहनीय कदम है। माटी गणेश मानव जीवन एवं जलीय जीव जंतु को बचाने में महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीण क्षेत्र में हमारे लोग जानकारी के अभाव में या अज्ञानतावश बाजार से अधिक से अधिक पैसा खर्च कर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी एवं केमिकल रंग से कलर की हुई मूर्तियों की लगभग हर घर में स्थापना करते हैं।जब हम इन मूर्तियों का अपने आस पास बहने वाले नदी नालों, कुओं, तालाबों में विसर्जित करते है। प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां पानी में गलती नहीं है तथा इन मूर्तियों का केमिकल रंग पानी में घुल कर पर्यावरण को कितना भयंकर नुकसान होता है। आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हो। जल दूषित होने के कारण जलीय जीव जंतु के लिए भी कितना बड़ा खतरा होता हैं। इसलिए हमें हर घर मिट्टी गणेश बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करे।



सौरभ शर्मा ने पर्यावरण को लेकर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा है कि आज के वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण के संरक्षण एवं शुद्धता के लिए माटी गणेश को घर घर में उपयोग में लाना अति महत्वपूर्ण हो गया है। प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए ऐसे छोटे छोटे प्रयास की आवश्यकता है ऐसे छोटे छोटे प्रयास आप लोग स्थानीय स्तर पर बेहतर तरीके से कर सकते हो। प्रकृति और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं हम प्रकृति से कभी विमुख नहीं हो सकते है अतः प्रकृति को बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी सप्ताह गणेश चतुर्थी आ रही है और सभी लोग अपने अपने घर में गणेश जी की स्थापना करने की तैयारी कर रहे होंगे। इसके पहले हम स्थानीय स्तर पर,हर घर गणेश, घर घर मिट्टी गणेश बनाने हेतु लोगो को प्रोत्साहित एवं प्रेरित कर घर घर विराजित होने वाले गणेश जी की मूर्ति को मिट्टी के गणेश बनाकर गांव में ही विधि विधान से पुजन कर स्थापित करे और अपने ही घर के आस पास एक छोटा सा कुंड बना कर उसमें विसर्जन करने के लिए जागरूक करें। ताकि कुएं बावड़ी नदी तालाब आदि की स्वच्छता बनी रहे और पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध हो सके।


द्वितीय सत्र में मिट्टी मूर्तिकार,माटी के बप्पा संस्था की सदस्य एवं राष्ट्र सेविका समिति मनावर की नगर कार्य वाहिका श्रीमती आयुषी आशुतोष सोनी द्वारा प्रतिभागियों को मिट्टी गणेश बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा मिट्टी एवं गाय के गोबर से गणेश जी कि मुर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही संदेश भी दिया कि आप इस से अपना रोजगार भी स्थापित कर सकते हो। पर्यावरण की शुध्दता इससे बडा कोई उदाहरण नही हो सकता है। मिट्टी गणेश बनाने में सहयोगी के रूप में प्रियंका जी सेन, शारदा जी सोनी, प्रवीण सोलंकी का भी सराहनीय योगदान रहा।

तृतीय सत्र में नवांकुर संस्था सिरसी के सावन जाट जी द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो द्वारा ग्राम स्तर पर किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
चतुर्थ सत्र विकास खण्ड समन्वयक भुवान सिंह गेहलोत द्वारा नवांकुर सखी प्रेरक की भूमिका एवं हरियाली यात्रा के अंतर्गत बीज रोपित थैलियो का अनुश्रवण व मुल्यांकन की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम के अन्त में मेंटर मनोहर मंडलोई द्वारा नशा मुक्त का संकल्प दिलाया गया।

बैठक सह प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में नवांकुर संस्थाओ एवं मेंटर्स की सक्रिय सहभागिता रही। जिसमे सावन जाट, जगदीश भवेल, पदम जामोद, प्रवीण दास बैरागी, राजेंद्र दामके, मेन्टर्स श्री मनोहर मंडलोई, बलराम सोलंकी, संतोष पाटीदार, श्रीमती ज्योति द्विवेदी , मोहन जी, की सराहनीय भूमिका रही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे ग्राम स्तर पर गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के अध्यक्ष, सचिव, एवं छात्र-छात्राओ की सहभागिता रही।

Back to top button
error: Content is protected !!